जरियो में 31 अक्टूबर को होगी प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता
अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई के निर्णय अनुसार एक माह की उर्दू बेदारी मुहिम जारी है। इसके तहत दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जरियो गांव में अंजुमन
दुलमी, निज प्रतिनिधि अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई के निर्णय अनुसार एक माह की उर्दू बेदारी मुहिम जारी है। इसके तहत दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जरियो गांव में एक आमसभा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखंड के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान उपस्थित थे। डॉ खान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा के अध्ययन की महत्ता और आवश्यकता से आम लोगों को अवगत कराना जरूरी है, इस उद्देश्य से ही बेदारी मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि उर्दू शिक्षा व्यवस्था में गिरावट का जिम्मेवार सरकार के साथ हम उर्दू भाषी भी हैं। उर्दू की तरक्की सरकार की जिम्मेदारी समझ लेने से ही बड़ा नुकसान हुआ है। अब इस बीड़ा को खुद उठाना होगा। इसकी तरक्की के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा, खुद से शिक्षण व्यवस्था करनी होगी और प्रतियोगिताएं आयोजित करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए मुखिया पति मो तौफीक आलम ने कहा कि उर्दू भाषा की सुरक्षा और विकास आवश्यक है, जो हमारी सक्रिय भूमिका से ही संभव है। आमसभा में दुलमी प्रखंड स्तर की उर्दू प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मुखिया पति मो तौफीक आलम की सरपरस्ती में आयोजन समिति गठित की गई। जिनमें मुख्य सलाहकार इमामुद्दीन और मास्टर अहसानुल्लाह, इनामुल हक, वजीउल्ला, मोहम्मद जबीर, फारूक जैकी, जुल्फिकार अहमद, कैसा इमाम, जमील अंसारी, मास्टर वकार, प्रभारी आफताब आलम और समन्वयक मो इरशाद को बनाया गया। फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।