Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Urdu Awareness Campaign Launched in Ramgarh District

उर्दू दिवस से पूर्व चलेगा जागरुकता अभियान

रामगढ़ में अंजुमन फरोग ए उर्दू की बैठक में उर्दू भाषा के विकास के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू प्रेमियों को सक्रिय कदम उठाने चाहिए। अभियान 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 3 Oct 2024 11:18 PM
share Share

रामगढ़, प्रतिनिधि। अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई की बैठक अल्फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल गुरुवार को गोलपार रामगढ़ में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती मुहम्मद इजहार ने की और संचालन हाजी रईस खान ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंजुमन फरोग ए उर्दू के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू भाषी, उर्दू हितैषी और उर्दू प्रेमी को नींद से सोए रहने या सिर्फ भाषण देने के बजाए कुछ व्यावहारिक कदम उठाने चाहिए। ऐसा करने से ही उर्दू भाषा का विकास संभव है। अतः उर्दू दिवस से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिले में कि 9 अक्टूबर से एक महीने का उर्दू जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जो 9 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान उर्दू के महत्व से अवगत कराने के लिए प्रखंड व क्षेत्रीय स्तर की सभाएं की जाएगी और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैठक में मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी, मौलाना मुहम्मद रजा, मास्टर जहीरूद्दीन, मुहम्मद सलीम, सोहेल अंसारी, मुहम्मद हातिम, इकबाल अहमद, दिलदार अंसारी, सुलतान अंसारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें