छोटकी डुंडी वनक्षेत्र में वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
कुजू के छोटकी डुंडी वनक्षेत्र में रविवार को वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कुजू रेंजर बटेश्वर पासवान ने सखुआ वृक्ष पर रक्षासूत्र बांधा और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के...
कुजू,निज प्रतिनिधि छोटकी डुंडी वनक्षेत्र में रविवार को वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां के वन समिति अध्यक्ष वीरू महतो के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुजू रेंजर बटेश्वर पासवान उपस्थित हुए। मौके पर वन बचाओ अभियान समिति के मूलचंद ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया। बाद में मुख्य अतिथि ने वहां सखुआ वृक्ष पर रक्षासूत्र बांधा। साथ ही पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों को पर्यावरण् संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया। कहा कि पेड़ों से मानव जाति की परिकल्पना की जा सकती है। पेड़ पौधे जीवनदायिनी हैं। अपने जीवन को बचाने के लिए पेड़ पौधे को नष्ट होने से बचाएं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जंगल बचाने का संकल्प लिया। मौके पर वनरक्षी अजीत कुमार, रंजीत कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, रोहित कुमार, नितेश मुंडा, प्रियतोष तिवारी, यशवंत कुमार, अशोक कुमार, शंकर उरांव, पवनदेव अग्रवाल, ग्रामीणों में वीरू महतो, गणेश महतो, पंकज करमाली, ठाकुरदास महतो, राजेश महतो, आशीष कुमार, विनोद कुमार, सरिता कुमारी, बबिता कुमारी समेत कई अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।