संडे को लेकर पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों की उमड़ी भीड़
बारिश और खुशनुमा मौसम के कारण पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में संडे को सैलानियों की भीड़ उमड़ी। पर्यटक और युवक-युवतियों ने शाम तक घूमते हुए आनंद लिया। डैम, लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना के लुभावने दृश्य ने...
पतरातू,निज प्रतिनिधि। बारिश और खुशनुमा मौसम रहने के कारण संडे को पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैलानियों में शामिल पर्यटक और युवक-युवतियों यहां पर शाम तक घूमते नजर आए। पतरातू डैम और लेक रिसोर्ट में सैलानियों की भीड़ दिनों भर लगी रही। सुंदर पहाड़ियों से घिरे हुए पतरातू डैम के अलावा पतरातू पिठोरिया घाटी में भी दिन भर भीड़ लगी रही। जबकि बरसाती पलानी झरना में भी दर्जनों लोग पहुंचे। सैलानी खास कर डैम के लुभावने दृश्य का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं। पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना भी दर्शनीय है। लोग यहां पहुंच कर लाईफ जैकेट पहनकर डैम में बोटिंग का आनंद उठाते हैं। नाविक सैलानियों को लाईफ जैकेट पहनाकर बोटिंग कराते हैं। डैम के एक छोर पर मौजूद छोटी टापू है। जहां पर पर्यटन विभाग इसकी खूबसूरती को और चार चांद लगा दिया है। जहां पर स्पीड बोट से पहुंचने के लिए सैलानी की होड़ लगी रहती है। सैलानी यहां पर पहुंच कर डैम के आठ विशाल जल निकासी फाटक, स्पील्वे को देख कर आनंदित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।