गोला में मईया सम्मान निधि का पोर्टल नहीं खुलने से महिलाएं मायूस
निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में महिलाओं को आधिकारिक साइट के सर्वर डाउन रहने और पोर्टल के न खुलने की वजह से मुश्किलें आई।
गोला, निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का साइट पांचवें दिन सोमवार को भी सरवर डाउन रहने व पोर्टल नहीं खुलने से आवेदन ऑनलाइन नहीं हो सका। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन लेकर ऑनलाइन करने पहुंची थीं। आवेदन ऑनलाइन नहीं से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि प्रखंड के 21 पंचायत सचिवालयों में ऑनलाइन आवेदन के लिए शिविर लगाया गया है। जहां बड़ी संख्या में अहर्ता पूरी करने वाली युवतियां व महिलाएं आवेदन फॉर्म लेकर पहुंची थीं। लगभग जगहों में आवेदन के लिए महिलाएं सारे काम काज को छोड़ कर कतार में खड़ी रही। लेकिन सुबह से ही ऑनलाइन आवेदन के लिए बना पोर्टल काम करना बंद कर दिया। इससे महिलाओं व युवतियों को बिना ऑनलाइन आवेदन जमा किए ही फॉर्म लेकर घर लौटना पड़ा। इससे महिलाओं व युवतियों में नाराजगी देखी गई। गोला सहित मगनपुर, बरलंगा, सुतरी, सोसोकलां, बरियातु, साड़म, बेटुलकलां, संग्रामपुर, उपरबरगा, रकुवा, हेसापोड़ा, चाड़ी व अन्य पंचायतों में लगे शिविर में एक भी ऑनलाइन आवेदन नहीं जमा हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।