Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Server Down Causes Disruption in Online Filling of Welfare Scheme Forms in Jharkhand

तीन दिन में एक फार्म ऑनलाइन हुआ जमा

झारखंड में सर्वर बाधित होने से महिलाएं तीन दिन से पंचायत सचिवालय में ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशान हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 5 Aug 2024 11:10 PM
share Share

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि मांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालय में शनिवार से मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। वहीं केदला उतरी पंचायत सचिवालय में तीन दिन में मात्र एक फार्म ऑनलाइन हो सका है। वहीं सैकड़ो फार्म पंचायत प्रतिनिधियों के पास ऑनलाइन करने के लिए पड़ा हुआ है। लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं तीन दिन से दिन भर पंचायत सचिवालय में परेशान बैठी रह रही हैं। इस संबंध में केदला उतरी के मुखिया गिरधारी महतो और पंसस महादेव महतो ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ तीन से 10 अगस्त तक किया गया है। लेकिन लगातार सर्वर बाधित रहने के कारण लाभुकों का ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहा है। जबकी प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर, केदला उतरी, केदला मध्य, केदला दक्षिणी, इचाकडीह, लइयो उतरी, लइयो दक्षिणी, बारुघुटू उत्तरी सहित लगभग सभी पंचायत भवन में लाभुकों का फॉर्म भरने के लिए शिविर का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। सभी पंचायत भवन में मुखिया और पंसस से लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पंचायत के महिलाओं का फॉर्म भर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें