Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़School Supplies Distributed to Students in Barkakana - Education for Future

बच्चे हमारे देश के भविष्य और आधुनिक भारत का निर्माता

बरकाकाना में प्राथमिक विद्यालय पीरी में स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया गया। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शीतल बेदिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं और उन्हें कठिनाइयों का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 24 Sep 2024 12:09 AM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। प्राथमिक विद्यालय पीरी सोमवार क़ो स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शीतल बेदिया और विशिष्ट अतिथि वार्ड सदस्य चिंतरंजन प्रसाद दांगी आदि मौजूद थे। अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कोपी और बैग का वितरण किया। बच्चों क़ो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शीतल बेदिया ने कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य हैं। उन्हें आधुनिक भारत का निर्माण करना है। आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निबटने के लिए तैयार किया जा सकता है। जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सके। उन्होंने सरकार से मिलनेवाली योजना का लाभ उठाकर अच्छे तरह से पढ़ाई करना चाहिए। प्रत्येक दिन विद्यालय आने की नसीहत दिया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक मो तबारक अंसारी, शिक्षक मो मिन्हाजुद्दीन, अविनाशी देवी, विद्यालय समिति के सदस्य अविनाश कुमार बेदिया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें