Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Robbers Break into SBI ATM in CCL Topa Project Steal Cash

संशोधित खबर: तोपा में एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट अपराधियों ने रुपए चुराए

-- गैस कटर से सटर व मशीन को काटकर किया गया क्षतिग्रस्त सीसीएल तोपा परियोजना स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे रुपए चुरा लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 18 Sep 2024 11:37 AM
share Share

कुजू, निज प्रतिनिधि सीसीएल तोपा परियोजना स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे रुपए चुरा लिया।घटना सोमवार को देर रात की है। एटीएम तोड़कर रुपए चुराए जाने की जानकारी कैश लोडिंग एजेंसी से कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय को मिली। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिलते ही रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स, इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय व कुजू ओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जांच किया। बाद में सभी संभावित व संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी शुरू किया गया है। मामले में पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। अपराधियों ने सोमवार की रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच तोपा रेस्ट हाऊस से कुछ दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन के कमरे में लगे सटर को अपने साथ लाए गैस कटर से काटकर खोल दिया। बाद में अपराधियों ने कमरे में घुसकर वहां एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखा पूरा रुपया लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी एटीएम मशीन के मुबंई स्थित सेंट्रल कमांड ने सीसीटीवी में देखने के बाद कुजू पुलिस को दिया। कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय, टेक्निकल सेल के कर्मचरियों के साथ सोमवार देर रात से ही जांच में जुटे हैं। वहीं घटनास्थल के आसपास के इलाके की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि एटीएम के मकान मालिक से भी जानकरी इकट्ठा की गई है। कुजू ओपी प्रभारी के अनुसार एटीएम से चुराए गए रुपए के बारे में अब तक स्पष्ट आंकड़ा नहीं मिला है। कैश लोडिंग एजेंसी से रुपए डालने व निकासी किए गए रकम की पूरी जानकारी मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें