गोला में हाथियों का उत्पात, धान फसल रौंदी
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला वन क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। वन क्षेत्र के चोपादारु, फुलझरीया व आस पास के गांवों में 23 जंगली हाथियों ने बुधवार
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। वन क्षेत्र के चोपादारु, फुलझरीया व आस पास के गांवों में 23 जंगली हाथियों ने बुधवार की रात कई किसानों के धान फसल को खाने के साथ पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को गांव से जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों का झूंड पास के चोपादारु जंगल में डेरा डाले हुए हैं। शाम होते ही जंगली हाथियों के चिघाड़ से गांव दहल रहे हैं। हाथियों ने मुरली मांझी, दिपक किस्कू, बिनोद मुंडा, शिव दयाल मांझी, राजन महतो, घनश्याम महतो समेत अन्य किसानों के धान के खेतों को नुकसान पहुंचाया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांवों में जाकर हाथियों के किए गए नुकसान का जायजा लिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह व वनकर्मी अनिल कुमार ने किसानों से मुआवजा के लिए वन विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।