Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Ramgarh DDT Workers Demand Regular Employment from Former MLA Mamta Devi

पूर्व विधायक से डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

रामगढ़ जिले के डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने पूर्व विधायक ममता देवी से मुलाकात कर काम के लिए मांग पत्र सौंपा। ये कर्मी 1977 से काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले तीन वर्षों से बिना काम के हैं। उन्होंने सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 7 Sep 2024 08:47 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला डीडीटी छिड़काव कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला आवास में मुलाकात कर शनिवार को मांग पत्र सौंपा। मुलाकात के दौरान उन डीडीटी कर्मियों ने बताया कि वह सभी सन 1977 ई से एकीकृत हजारीबाग जिला से काम करते आ रहे हैं। रामगढ़ जिला विभाजन के बाद भी वे सभी कर्मियों को हर वर्ष छह माह का काम दिया जाता था। विगत तीन वर्षों से इन लोगों को कोई काम नहीं दिया गया है। जिसके कारण सभी डीडीटी कर्मियों का स्थिति दयनीय हो गई है। सभी भुखमरी के कगार पर आ खड़े हो गए हैं। झारखंड सरकार के 13 फरवरी 2015 को तत्कालीन सरकार ने उन सभी को नियमित करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी। लेकिन उस पर आगे कोई काम नहीं हुआ। विभाग ने छह माह के जगह तीन माह का काम देने के लिए जून 2024 को एक पत्र प्रेषित किया। विभाग दवा के अभाव के कारण यह भी काम नहीं करा रहा है। कर्मियों ने पूर्व विधायक ममता देवी से आग्रह किया कि जितना जल्दी हो सके उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में ये सारी बातें दी जाए और सभी कर्मियों का समायोजन या फिर अनुबंध में काम पर रखने, नियमित रूप से काम मिल सके इसका अनुरोध किया जाए। पूर्व विधायक ममता देवी ने उन्हें भरोसा दिया है कि जितना जल्द हो वह झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अवगत कराएंगी। मुलाकात करने वालों में लखन महतो, झूलन कुमार महथा सहित दर्जनों डी डी टी कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें