जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सिदो-कान्हू मैदान में झंडोत्तोलन किया और जिले के विकास कार्यों की चर्चा की। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने एवं 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिले के सिदो- कान्हू मैदान में सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। जिसके उपरांत उन्होंने सिदो- कान्हू मैदान रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस है। इस वर्ष भारत सरकार राष्ट्र प्रथम, हमेशा प्रथम है की थीम के तहत् स्वतंत्रता दिवस मना रही है। देश को आजादी मिले 77 वर्ष पूरे हो गये हैं। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी। इस अवसर पर उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया। ऐसे वीर शहीदों को देश शत-शत नमन करता है। उन्होंने कहा कि भारत विकास के सभी मानकों में विस्तार एवं उन्नति कर रहा है। अपने रामगढ़ जिले में विकास कार्यों के बारे में बताना चाहूँगा कि यहाँ की जनता के सकारात्मक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अनेकों विकास कार्य किये जा रहे हैं। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि यह वर्ष रामगढ़ जिले के लिए जिलास्तरीय नियुक्ति का वर्ष भी रहा है। जिसके तहत विभिन्न जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय नियुक्तियाँ सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयत्नशील है, जिला प्रशासन अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है, किन्तु समग्र विकास के लिए शांति एवं सुव्यवस्था के साथ-साथ जनसहयोग भी अपेक्षित है। आईये स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का प्रण लेते हैं।
बच्चों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र व छात्राओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी गई। बैंड समूह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सार्जेंट मेजर रामगढ़ मंटू यादव, सार्जेंट रामगढ़ सन्नी कच्छप को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान कर्तव्य निर्वहन के दौरान शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर गोला की मृत्यु निर्वाचन कार्य के दौरान सड़क दुर्घटना में होने के फलस्वरूप आश्रित उनकी पत्नी नीतू कुमारी को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही, उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 15 लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रघुनाथ सिंह की असित उषा सिंह को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में माध्यमिक परीक्षा 2024 में प्रवीण कुमार, नीलम कुमारी, हर्ष कुमार अग्रवाल, इंटरमीडिएट कला परीक्षा में नजमीन निशा, रानी कुमारी, निशांत ठाकुर, इंटरमीडिएट वाणिज्य परीक्षा में फियांशु कुमारी, सुमित कुमार, मधु कुमारी, इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा में तंजिला प्रवीण, रिया गुप्ता, रितेश चंद्र पोद्दार को जिला स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कमल किशोर बगड़िया एवं दिलीप कुमार साहा ने किया। इन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।