कुजू में महिला प्रशिक्षण केंद्र में फर्जीबाड़ा की शिकायत पर केंद्र को किया सील
- मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना के महिलाओं के अंगूठे का मोम पर निशान लेने समेत हैं कई आरोप
कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू श्रीराम चौक के एआर कॉम्प्लेक्स में संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए केंद्र को सोमवार को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया। यहां के वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान में कई एक महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण ले रही हैं। इसको लेकर भुक्तभोगी महिलाओं ने मांडू बीडीओ संजय कोंगाड़ी को आवेदन दिया था। इसी के आलोक में मांडू बीडीओ ने एसडीओ आशीष गंगवार, सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी व कुजू ओपी पुलिस की मौजूदगी में संस्थान की तलाशी लेने के बाद उसे सील कर दिया। मौके पर मौजूद एक महिला कर्मी से पूछताछ किया है। महिलाओं ने संस्थान पर झूठा उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी महिलाओं के अंगूठे का निशान मोम पर लेने की बात कही है। साथ ही खाता में पैसे आ जाने का भरोसा दिलाया गया। वहीं महिलाओं ने प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद भी प्रमाण पत्र न देने समेत दूसरे जगह किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण में अंगूठे के निशान काम न करने की बात कही है। न ही किसी प्रकार के पैसे ही आए। मामले में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आगे की जांच करते हुए कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। इससे पूर्व मौके पर जुटी महिलाओं ने बबाल काटा। इधर संस्थान के संचालक गोविंदा सिंह ने कहा कि हमारे प्रशिक्षण केंद्र से इस वित्तीय वर्ष में कोई भी बैच शुरू ही नहीं किया गया है। वहीं मामले की जानकारी से इंकार करते हुए छानबीन के बाद ही कुछ कहने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।