बच्चों ने प्रधानमंत्री के साथ नई दिल्ली में मनाया प्रेरणा उत्सव समारोह
स्वतंत्रता दिवस 2024 पर प्रेरणा उत्सव में 386 विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाल किला में आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके विचारों को सराहा और बधाई दी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के सुअवसर पर प्रेरणा उत्सव के तहत पूरे देश के 386 प्रेरणा विद्यार्थिओं और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ नई दिल्ली के लाल किला में आमंत्रित किया गया। इन विद्यार्थिओं का चयन विकसित भारत समृद्ध भारत के सोच के विचार के तहत चयनित किया गया। इनके विचारों से प्रभावित होकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला परिसर में संवाद संबोधन और बधाई संदेश दिया। साथ ही उन्होंने इनके विचारों को विकसित भारत के निर्माण में शामिल करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ तालकोटरा स्टेडियम के हॉल में सेमिनार कार्यशाला आयोजित कर सभी विद्यार्थिओं को सम्बोधन और विचार साझा किए। साथ ही सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया गया।
अतिथियों को दूसरे दिन प्रधानमंत्री संग्रहालय, नेशनल वार मेमोरियल, इंडिया गेट और राजघाट में भ्रमण कराया गया। साथ ही भोजन और नाश्ता इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल भवन में कराया गया। बच्चों के आने-जाने और ठहरने की सुविधा पीएमओ नई दिल्ली की ओर से की गई। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड प्रदेश से चार विद्यार्थियों का चयन किया गया था। जिसमें रामगढ़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ से पूजा कुमारी बेदिया और उच्च विद्यालय कोइरी टोला से कृष कुमार, गोड्डा से प्रवीण कुमार डे और पाकुड़ से अंकुश राज शामिल हुए। इनके साथ एस्कॉट शिक्षिका सुनीता कुजूर, बबिता, सीमा थी।
इस प्रकार विकसित भारत के निर्माण में पीएम और शिक्षा मंत्री ने इनके विद्यालय और शिक्षकों को भी बधाई दी और प्रशंसा की। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू रामगढ़ के प्रधानाध्यापक सुरेद्र प्रसाद गुप्ता ने झारखंड के विद्यार्थियों को असीम बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।