Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Outsourcing Company Exploiting Workers Protest Initiative Launched in Saunda Basti

मजदूरों का शोषण कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी: अंबर कुमार

सोमवार को सौंदा बस्ती में सेल संचालन समिति ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। समिति के सचिव अंबर कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय मजदूरों का शोषण कर रही है। यह सीसीएल प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 9 Sep 2024 06:52 PM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा बस्ती में सोमवार को सेल संचालन समिति ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने ग्रामीणों को सयाल डी परियोजना में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर और उद्योग विरोधी रवैया से अवगत कराया। मौके पर सेल संचालन समिति के सचिव अंबर कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएमइ स्थानीय ग्रामीणों की अवहेलना कर मजदूरों का शोषण कर रही है। इसमें कंपनी का साथ सीसीएल प्रबंधन दे रहा है, जो कि सरासर गलत है। इसके खिलाफ समिति आंदोलन करेगी। इसके पहले चरण में फेस वन का कार्य ठप कराया जाएगा। अंबर कुमार ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की अनदेखी और मजदूरों के प्रति कंपनी का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में सेल समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद, दिनेश प्रसाद, अमित कुमार, मिंटू प्रसाद, विजयमल प्रसाद, अरुण प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, तिलेश्वर साहू, रमेश मुंडा, धरमवीर भुइयां, राजेश गुप्ता, हरिनारायण प्रसाद, बंधु करमाली, सूरज प्रसाद, सुमित कुमार, राजकुमार, संजय कुमार, नंदू गिरी, माधव प्रसाद, माणिक दत्ता, राजू कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें