Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़NTPC Workers Union Meeting Highlights Labor Issues and Demands Enforcement of Factory Act 1948

पीटीपीएस स्थित यूनियन कार्यालय में एनटीपीसी मजदूर यूनियन की हुई बैठक

पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) की बैठक हुई, जिसमें मजदूरों की समस्याओं, रोजगार और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन कारखाना अधिनियम 1948 का पालन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 22 Oct 2024 02:03 AM
share Share

पतरातू,निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू में हुई। जिसकी अध्यक्षता एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार महतो ने की। बैठक में मजदूरों की समस्याओ, रोजगार और सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया। मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन कारखाना अधिनियम 1948 का पालन नहीं कर रही है। आए दिन मजदूरों से शिकायत कि न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती है। काम का घंटा 8 के जगह 12 घंटा लिया जाता है। सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं दिया जाता है। मासिक वेतन देरी से मिलता है। पीएफ पर्ची, ईएसआई कार्ड नहीं मिलता है। कारखाना परिसर में खाने पीने का पानी, कैंटीन, शौचालय, विश्राम रूम आदि कि व्यवस्था नहीं है। यूनियन ने पीवीयूएनएल प्रबंधक से मांग किया है कि कारखाना अधिनियम 1948 को शक्ति से लागू किया जाए। मौके पर मनोज कुमार महतो, मनोज पाहन, रमेश कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, भूगोल राठौर, नरेश बेदीया, मोहन साहू, विक्की कुमार, रूपेश कुमार, आनंद साहू, सुनीलाल बेदिया, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें