Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Namo Football Tournament 2024 Launched in Barkakana with 20 Teams Participating

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

बरकाकाना में सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का उद्घाटन हुआ। 20 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में चिकोर ने हेसला को हराया। सांसद ने खिलाड़ियों को नमो जर्सी और फुटबॉल भेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 25 Sep 2024 01:20 AM
share Share

बरकाकाना। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के अगुवाई में मंगलवार क़ो सीसीएल ग्राउंड नया नगर बरकाकाना में सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला मंत्री अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, भीमसेन चौहान, ललन सिंह, संतोष कुमार शर्मा, बंटी तिवारी, जयप्रकाश आदि शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और स्पोर्टस मशाल जलाकर टूर्नामेंट की शुरूआत की। उद्घाटन मैच चिकोरबनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। जिसमें चिकोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से नमो जर्सी और सभी टीमों को फुटबॉल भेंट किया गया। संचालक बंटी तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 29 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 25 हज़ार रुपए का चेक, नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक और नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर वार्ड पार्षद गीता देवी, विनोद सोनी, शीतल बेदिया, विजय जयसवाल, संजय लाला, आकाश सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें