अंबा प्रसाद को बनाया गया महागठबंधन प्रत्याशी, क्षेत्र में मिल जनसमर्थन
- सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा में पुष्पांजलि और मां बंजारी मंदिर पूजा अर्चना के बाद शुरू की जनसंपर्क अभियान
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। महागठबंधन की ओर से बड़कागांव विधानसभा सीट से एक बार फिर अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र मंगलवार क़ो सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर और मां बंजारी मंदिर पूजा अर्चना के बाद शुरू की जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बंजारी मंदिर के समीप, तेलियातू मोड़, बरकाकाना स्टेशन चौक, घुटवा गेट नंबर दो, थाना चौक, घुटूवा शुक्रवार बाजार चौक, हेहल, अंबवाटांड़ आदि क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की। क्षेत्र में लौटते ही नागरिकों का भारी समर्थन मिला। अंबा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिससे बड़कागांव के लोगों को सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें। सेवा का मौका दे बड़कागांव को ओर भी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूंगी। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, मो हसीब, सफीक अंसारी, अमित साहू, जयंत तूरी, अंजन प्रसाद, याकूब राय, मुकेश सिंह, योगेंद्र सिंह खरवार, शिबू महतो, राकेश सिंह, कोलेश्वर महतो, लियाकत अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, आरिफ खान, शंभूनाथ सिंह, विनोद मुंडा, मुजफ्फर हुसैन, रामा ठाकुर, राजू पांडेय, अतुल कुमार, इमरान अंसारी, सिकंदर कुमार, मुजफ्फर हुसैन, देवानंद प्रसाद, ललन सिंह, नारायण यादव, उमेश कुमार, मोहम्मद जिलानी, शुभम कुमार, शफाकत अंसारी, राजा बाबू, उमेश मुंडा, अलीमाम अंसारी, फिरदौस आलम, मुनेश्वर बेदिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।