केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ में मनाया काला दिवस
ट्रेड यूनियन एनसीओईए ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ काला दिवस मनाया। रेलीगढ़ा कोलियरी परियोजना में पिट मीटिंग हुई, जिसमें यूनियन नेताओं ने श्रम कानूनों में बदलाव और निजी मालिकों के...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ट्रेड यूनियन एनसीओईए ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ में सोमवार को काला दिवस मनाया। इसके बाद रेलीगढ़ा कोलियरी परियोजना में पिट मीटिंग की। पिट मीटिंग को यूनियन के नेता सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह, देवनाथ महली और चंदन सिंह ने संबोधित किया। अरुण सिंह ने मीटिंग में उपस्थित कोयला कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ में पूरे भारत में काला दिवस मनाया जा रहा है। यूनियन नेता ने सरकार ने 44 श्रम कानून को समाप्त करके 4 कोड लाने और एमडीओ रेवन्यू शेयर पर निजी मालिकों को खदान देने का कड़ा विरोध किया। कहा इससे मजदूर कर्मियों का हक अधिकार छीन जाएगा। मजदूर मालिकों के मनमानी रवैया और शोषण का शिकार होंगे। इसलिए इसका विरोध आवश्यक है। पिट मीटिंग की अध्यक्षता साबिर अंसारी ने की। जबकि मीटिंग में राजेश गुप्ता, सूर्यप्रकाश पाल, ललित सहाजरा, रमेश महली, कृपासिंधू सेठी, युगेश्वर गोप, भुनेश्वर मिस्त्री, संजय बोहरा, अरविंद मुंडा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।