कुजू दुर्गा पूजा बाजार में ग्राहकों को पार पाना होगा सड़क जाम व जनसुविधा की समस्या से
कुजू बाजार दुर्गापूजा के दौरान ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क पर अतिक्रमण और पार्किंग की कमी के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है। दुकानदारों और ग्राहकों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।...
कुजू, निज प्रतिनिधि सीसीएल की कोलियरियों व कई दर्जन ग्रामीण इलाकों के बीच स्थित कुजू का बाजार कई माइने में क्षेत्र में काफी अहमियत रखती है। कोयला मंडी के लिए देश विदेश तक सुखियां बटोरने वाली कुजू शहरी क्षेत्र में धीरे-धीरे परिणत होता जा रहा है। यहां कई एक मॉल, नामी गिरामी कंपनियों के कपड़े, जूते व कॉस्मेटिक के आउटलेट दुर्गापूजा को लेकर ग्राहकों के सेवार्थ पलक पांवड़े बिछाए पूरी तरह तैयार है। किंतु कुजू बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों को यहां व्याप्त कुछेक सुविधाएं सुंदर सजीले मोर के कुरूप पैर के समान व्याप्त है। जिससे दुकानदार के साथ खरीददार को भी सदैव दो चार होना पड़ता है। इस बार की दुर्गापूजा बाजार में भी यह समस्या सामने खड़ा है। यहां सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण कभी एनएच 33 जैसे सड़क में सुमार कुजू नगर क्षेत्र की सड़क सिकुड़ सी गई है। वहीं वाहनों के बेतरतीब आने जाने, पार्किंग की सुविधा न होने के साथ ही कुजू ओपी के समक्ष दुर्घटनाग्रस्त व जब्त वाहनों के सड़क किनारे ही खड़ा किए जाने से जाम एक बड़ी समस्या बन गई है। खासकर यहां रविवार व गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में वाहनों का तांता सड़क पर ही लगा रहता है। साथ ही फुटपाथ को अतिक्रमित कर लिया गया है। ऐसे में दुर्गापूजा को लेकर खरीददारी करने वाले ग्राहकों को परेशानी से इस बार भी दो चार होना होगा। यहीं वजह है कि लोग कुजू में खरीददारी करने से कतराते हैं। कुजू ओपी पुलिस इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने में भरसक प्रयासरत है। पूजा पाठ के दौरान भारी भरकम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है। किंतु छोटे वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था न होना कुजू के सजे धजे बाजार की खुबसूरती को ध्वस्त कर कर देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।