Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Kids World School Celebrates Janmashtami with Cultural Programs and Competitions

कृष्ण लीला दिखाकर बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी

रामगढ़ के किड्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण की लीला प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, संगीत और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल थीं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के बाद मिठाईयां और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 26 Aug 2024 11:08 AM
share Share

रामगढ़, प्रतिनिधि। किड्स वर्ल्ड स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण की लीला को प्रस्तुत किया। शहर के बाजार टांड स्थित किड्स वर्ल्ड के बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के परिसर में कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण की मूर्ति के समक्ष भीम कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने राधा कृष्ण पर आधारित झांकियां नृत्य, नाटक एवं संगीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शक गणों का मन आनंदित किया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न बच्चों ने देवी देवताओं के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता को संपन्न किया। जिसके बाद विद्यालय के निर्देशक आनंद कुशवाहा व इंचार्ज अविनाश कुमार ने बच्चों के बीच मिठाईयां और चॉकलेट वितरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें