Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़JSCC Exam in Ramgarh DC Chandan Kumar Ensures Transparency and Security

जिले के 35 .केन्द्रों पर होगी जेएसएससी परीक्षा, 10452 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा

रामगढ़ में 21 और 22 सितंबर को होने वाली जेएसएससी परीक्षा की सफल आयोजन के लिए उपायुक्त चंदन कुमार ने बैठक की। उन्होंने सभी केंद्रों पर पारदर्शिता, विधि व्यवस्था और समय का ध्यान रखने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 20 Sep 2024 12:59 AM
share Share

रामगढ़, प्रतिनिधि। 21 और 22 सितंबर को होने बालू जेएसएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले में 35 केन्द्रों पर होने वाली जेएसएससी परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त स्थित दंडाधिकारियों सह ऑब्जर्वर, गस्ती दंडाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाड और सभी केंद्र अधीक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, परीक्षा कार्यों में समय का विशेष ध्यान रखने और सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं केंद्र अधीक्षकों की दुविधाओं को दूर किया। उपायुक्त ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने, कमरों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप भरने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत रामगढ़ जिले में 21 सितंबर एवं 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं परीक्षा में 10452 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें