कुजू और आसपास के इलाकों में करमा पर्व धूमधाम से मना
कुजू में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। मौसम की बेरुखी के बावजूद करमैती बहनों का उत्साह चरम पर रहा। भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाले इस पर्व में मांदर की थाप और करमा गीतों का दौर चला। विद्यालयों...
कुजू, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल कुजू व आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को झारखंडी संस्कृति का अमूल्य धरोहर करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। मौसम के बेरूखी के बावजूद करमैती बहनों का उत्साह चरम पर रहा। इस दौरान भाई बहन के रिश्ते में प्यार व स्नेह को बढ़ावा देने वाला करमा पूजन में मांदर की थाप व करमा से संबंधित गीत संगीत का दौर पूरे दिन से लेकर देर रात तक चला। करमा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर करम डाल स्थापित कर पूजन किया गया। इस अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय कुजू व मणिपाल सिडलिंग्स स्कूल प्रांगण में करमा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम मे भाग लिए छात्रों ने करमा डाल को स्थापित कर पारंपरिक तरीके से पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक गया प्रसाद रॉय ने करमा पूजा की शुभकामनाएं दी। बताया कि यह पर्व भाई बहन के रिश्ते में अटूट प्यार व स्नेह को बढ़ावा देने का प्रतीक है। साथ ही भाई भी बहनों की सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध होते हैं। इस दिन के पूजन से पारिवारिक संबंधों को मजबूत करते हैं। वहीं बहने अपने भाईयों के सुख समृद्धि की कामना करती है। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने झूमर नृत्य भी प्रस्तुत कर माहौल को करममय बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।