Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Intense Competition at CCL Inter-Regional Table Tennis Tournament in Barkakana

वेटरन सिंगल्स के चैंपियन बने केंद्रीय कर्मशाला के वी तिर्की

बरकाकाना में तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का दूसरा दिन। खिलाड़ियों में जीत का जुनून और अनुशासन देखने को मिला। पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप, सिंगल्स और डबल्स में मुकाबले हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 18 Oct 2024 12:39 AM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक भवन नया नगर बरकाकाना में चल रहे तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में संघर्ष, जीत का जूनून, अनुशासन और एकजुटता देखने क़ो मिला। टूर्नामेंट में सीसीएल हेडक्वार्टर रांची समेत सभी क्षेत्रों के पुरुष खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप, पुरुष एकल सिंगल्स एवं डबल्स, वेटरन सिंगल्स और डबल्स मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम चैंपियनशिप के फ़ाइनल का मुकाबला हजारीबाग एरिया से होगा। मेंस सिंगल्स के फ़ाइनल में केंद्रीय कर्मशाला नया नगर बरकाकाना के आलोक सिंह का मुकाबला निशांत परमार हजारीबाग एरिया से होगा। वेटरन सिंगल्स के फाइनल मुक़ाबले में वी तुर्की केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना का मुकाबला साबिर हुसैन रजरप्पा के बीच हुआ। जिसमे भी तिर्की ने 11-8, 11-7, 8-11, 11-5 से साबिर हुसैन को परास्त कर कप अपने नाम किया। वहीं वेटरन डबल्स के फाइनल में एनके राम और साबिर हुसैन रजरप्पा का मुकाबला केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के वी तिर्की और संजय शर्मा के बीच हुआ। जिसमें रजरप्पा की टीम 11-6, 11-8 और 11-8 से जीत दर्ज कर विजेता रहे। नेशनल रेफरी आलोक सिंह और सतीश चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गंगेश्वर मिश्रा, रणजीत सिंह, संदीप झा, राजेश झा, मनोज बारा, अरुण चौधरी, संतोष यादव, विनोद महतो, सोमरा उरांव आदि ने पूरा सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें