Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHonoring Indigenous Leaders in Rajrappa A Call for Empowerment

आदिवासी समाज को हक़ मिलेगा : सुनीता चौधरी

- सम्मान समारोह में पहान, गोड़ाईत, मांझी हड़ाम, जोगवा, प्राणिक, नायके व कुडामनायके को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 28 Sep 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा स्थित केशरी कुंज परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, गोला पार्षद सरस्वती देवी, आजसू के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, जिला कोषाध्यक्ष किशुन मुंडा मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने गोला प्रखंड के 250 पहान, गोड़ाईत, मांझी हड़ाम, जोगवा, प्राणिक, नायके व कुडामनायके को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज काफी पिछड़े हुए है। उन्हें मुख्य धारा में लाने की जरूरत है। जाति व समाज के नाम पर वोट लेकर उनका शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो उत्तरी छोटानागपुर के सभी पहान, गोड़ाईत, मांझी हड़ाम, जोगवा, प्राणिक, नायके व कुडामनायके को सरकार से मानदेय दिलाने काम करूंगी। मौके पर अध्यक्ष दीपक मुंडा, सचिव परमेश्वर बेदिया, महासचिव दिनेश मुंडा, मनोज मुंडा, लखिन्द्र मुंडा, गुडडू करमाली, रौशन मुंडा, सिकिदरी मुखिया राजेश पहान, सुनीता सोरेन, कैलाश मांझी, सरीता देवी सहित कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें