Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Heavy Rain Causes Disruption in Ramgarh Market and Sanitation Issues

तीसरे दिन भी हुई जमकर बारिश, आम आवाम परेशान

रामगढ़ में तीन दिनों से लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश ने बाजार की रौनक को बिखेर दिया है और सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ गई है। सड़कों पर कीचड़ और कचरा फैला हुआ है, जिससे यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 16 Sep 2024 09:01 PM
share Share

रामगढ़, नगर प्रतिनिधि शहर व आसपास क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश आम आवाम के लिए परेशानी का सबब बना है। पहले तो बारिश के बाद कुछ समय के लिए थमती रही। बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री लहर का कहर है। रविवार की पूर्व संध्याकाल से बारिश की हुई शुरूआत थम ने का नाम नहीं ले रहा। लगातार दिन भर बारिश की बछौर जारी रही।

लोग कहते है पर्व त्योहार के मौसम में बारिश की वजह से बाजार की रौनक बिखर गई है। सड़के सुनी ही नही बल्कि शहर में सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों की तरह दूर-दूर तक शहर में कही किसी ओर भीड़ का नजारा नहीं दिखा। फुटपाथ पर छोटे बड़े दुकानदार, होटल, सहित बड़े मॉल आदि में भी ग्राहकों का टोटा रहा। बारिश से शहर के अधिकांश दुकनों पर बंदी का नजारा दिखा। छिटपुट दुकाने खुली रही, लेकिन ग्राहकों की कमी रही।

- बिगड़ी शहर की सूरत, सफाई ठप्प

बारिश से पूरी तरह सफाई व्यवस्था ठप्प रही। कही कोई सफाई कमर्मी शहर में नहीं दिखें। मुहल्ले के लोगों ने बताया कहीं कोई सफाई कर्मी नहीं पहुंचे। तीनों दिनों से विभिन्न मुहल्लों में सफाई प्रभावित हुई है। जमकर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। हर तरफ सड़क पर कचड़ों का नजारा पसरा है। सफाई के आभाव में नालियों का बहाव सड़कों पर हो रहा है। मुख्य मार्ग सहित गली मुहल्लें में नालियों की बदत्तर स्थिति बन गई है। सड़क मार्ग से आवागमन में राहगीरों तक परेशान है। गली मोहल्ले की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जगह-जगह कीचडों का फैलाव से आवागमन के रास्ता कीचड़ से भरे पड़े है। बारिश ने शहर की सूरत बिगाड दी। चट्टी बाजार, लोहार टोला, ट्रैकर स्टैंड, सहित कई इलाक़े मे नालियों के जाम की स्थिति से नाली का पानी सड़कों पर बहता रहा ।

रामगढ़ फोटो 6 गुलजार रहने वाला स्टैंड परिसर में बारिश से बना सन्नाटे का नजारा

-खबर पढ़कर भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख