Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Grievance Redressal Camp Held at Central Workshop Barkakana

सीईटीआई परिसर में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन

खान सुरक्षा रामगढ़, केंद्रीय अस्पताल नई सराय और केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के कर्मी रखेंगे अपनी समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 23 Oct 2024 06:28 PM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना अंतर्गत सीइटीआई प्रशिक्षण सभाकक्ष में बुधवार क़ो शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खान सुरक्षा रामगढ़, केंद्रीय अस्पताल नई सराय और केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के दर्ज़नों कर्मियों ने अपनी समस्याएं रखी। मौके पर मुख्य रूप से शिविर में कविता गुप्ता महाप्रबंधक (कार्मिक श्रमशक्ति) रांची, एके मलिक मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) रांची(समाधान प्रकोष्ठ) ओपी गुप्ता, जीएम सीआरएस प्रवीण कुमार आदि शामिल थे। सभी अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने बुके देकर कर किया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक सुचित्रा मुखर्जी और सहायक प्रबंधक कुमार अंकित ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में खान सुरक्षा रामगढ़, केंद्रीय अस्पताल नई सराय और केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना क्षेत्र के कई सीसीएल कर्मी, गैर कर्मी तथा हित धारक अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। मुख्य रूप से ग्रेच्यूटी, पेंशन, सीएमपीएफ भुगतान के मामले सामने आए। आश्रित को नौकरी नहीं मिलने और क्वार्टर रिपेयरिंग के भी मामले आए। शिविर में आए कई मामलों का निबटारा आगामी 31 अक्टूबर तक करने का आश्वासन दिया गया।

कविता गुप्ता महाप्रबंधक ने कहा कि यह शिविर मुख्यालय के तत्वावधान में प्रत्येक क्षेत्र में लगाया जा रहा है। कई मामले वर्षों से लंबित हैं। इसकी छानबीन करते हुए इसका निष्पादन करना जरूरी है। लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लिया जा सकता है। मौके पर जयंत बिश्वास एसडी (इ एंड एम), राकेश प्रसाद प्रिंसिपल सीईटीआई, शफीक एस एएफएम (सीडब्ल्यूएस/सीएस), आलोक मनीष सोय एसओ(पी एंड ए), एमएम संजय सिंह, सी मंगल प्रबंधक सहित यूनियन प्रतिनिधियों में उदय नारायण सिंह, रंजीत कुमार सिंह, महाकाल मिश्रा, राम शब्द राम, नेपाल विश्वकर्मा, प्रदीप राम हमीद अंसारी, अमरनाथ मिश्रा, सैयद नैयर अली जाफरी, रतन कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें