पिछले 10 साल में भारतीय रेल ने तरक्की की नई इबारत लिखी : सांसद
बरकाकाना से गुजरनेवाली दूसरे वंदे भारत का हुआढोल नगाडों से जोरदार स्वागत, वंदे भारत के साथ सेल्फी लेने ही मची रही होड़।
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना से गुजरनेवाली दूसरे वंदे भारत का स्वागत रविवार क़ो ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार तरीके से किया गया। जैसे ही टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना जंक्शन पहुंची गगनभेदी नारों के साथ अभिवादन किया। इसके बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एडीआरएम इंफ़्रा अमित कुमार, सीनियर डीइएन कोर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीइएन थ्री सोनू कुमार, डीटीएम राजहंस कुमार सिंह, एडीइएन परमानंद प्रसाद आदि ने हरी झंडी दिखाकर गणतव्य स्थान के लिए रवाना किया। मंच संचालन यातायात निरीक्षक किशोर कुमार ने किया। संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है और इस रूट पर चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। भारतीय रेल को किसी भी रूट पर ट्रेन चलाने के लिए काफी कुछ देखना और स्टडी करना होता है। पिछले 10 सालों में भारतीय रेल ने तरक्की की नई इबारत लिखी है। बरकाकाना जंक्शन पूरे कोयलांचल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो पटना के लिए खुलेगी और इस्पात नगरी टाटा तक जाएगी। सांसद ने बताया कि इस आधुनिक ट्रेन से लोग कनेक्ट भी होंगे और सेमी हाई स्पीड का आनंद लेंगे।
- नित्य नई ऊंचाइयों क़ो छू रहा धनबाद मंडल : डीटीएम
डीटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद मंडल नित्य नई ऊंचाईयों क़ो छू रहा है। पूरे देशभर के लोडिंग-अनलॉडिंग और मुनाफा अर्जित करने में पिछले चार सालों से लगातार अव्वल है। ससमय ट्रेन परिचालन में भी 95 प्रतिशत हासिल किया है। जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
- दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन की पूजा कर गौरन्वित हूं : डॉ सपना कुमारी
बरकाकाना जंक्शन पर दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन की पूजा करने पर एडीइएन की पत्नी डॉ सपना कुमारी अपने आप गौरन्वित महसूस करते हुए खुशी जाहिर की। यह बिल्कुल नया अहसास हुआ कि जिस तरह की ट्रेन हम विदेशों में देखते थे। वैसी ट्रेन बरकाकाना में भी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि दूसरी बार पूजा कर और भी खुशी हो रही है। इस तरह की और ट्रेन इस रूट पर चले और बार-बार उन्हें पूजा करने का सौभाग्य उन्हें मिले। एडीइएन परमानंद प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस क्षेत्र को लौहनगरी और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन मिली है। वंदे भारत का स्वागत करना और इस रूट पर ट्रेन मिलना, हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
- दूर दराज से पहुंचे लोग
वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से बरकाकाना जंक्शन पहुंचे और ट्रेन के साथ सेल्फी ली।
- बरकाकाना पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
जैसे ही 21893 टाटा-पटना ट्रेन बरकाकाना जंक्शन पहुंची। वैसे ही नारियल फोड़कर पूरे विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर टी नायक, असिस्टेंट ड्राइवर चंदन कुमार और गार्ड बीएन रॉय क़ो माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
- अत्याधुनिक तकनीक से लैस है वंदे भारत
देश में निर्मित सेमी हाई स्पीड आधुनिक वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना रूट पर यह दूसरी ट्रेन है, जो सप्ताह में एक दिन रविवार को बरकाकाना होते हुए पटना जाएगी और फिर सोमवार को पटना से बरकाकाना होते हुए टाटा लौटेगी। वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। जिसमें कई खूबियां हैं। ट्रेन में सेफ्टी फीचर के साथ-साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था है। प्रत्येक रविवार को ट्रेन टाटानगर से सुबह 5.30 बजे खुलेगी जो बरकाकाना सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। बरकाकाना से यह 8.35 में खुलेगी जो गढ़वा रोड होते हुए पटना दोपहर में 3.55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह सोमवार को ट्रेन पटना से दोपहर 1.20 बजे खुलेगी जो बरकाकाना रात 8.50 बजे पहुंचेगी। यहां से पुन: 8.55 में खुलेगी जो मुरी-चांडिल होते हुए टाटानगर रात में 11.55 बजे पहुंचेगी।
- इनकी रही उपस्थिति
एएससी एमके श्रीवास्तव इंस्पेक्टर केके पासवान, ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा, एसएम पीके गांगुली, एके तिर्की, एसएसई वर्क्स रमेश कुमार, आईपी गोस्वामी, संजय कुमार, सतीश तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अभय प्रकाश, एके मिश्रा, एमपी महतो, वीके सहाय, महेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।