Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Government Outreach Program in Jharkhand Beneficiaries Informed about Welfare Schemes

गोला के उपरबरगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

बरलंगा थाना क्षेत्र के ऊपरबरगा पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि बजरंग महतो ने लाभुकों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। विभिन्न योजनाओं जैसे मईया सम्मान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 19 Sep 2024 06:23 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के ऊपरबरगा पंचायत के मवि रौ-रौ में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो और जिप सदस्य रेखा सोरेन शामिल हुए। पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि सरकार लाभुकों के घर तक जा कर उन्हें सरकार के योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। साथ ही इस योजना का उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग भी की जा रही है। ताकि हर तबके के लोग योजना का लाभ उठा सकें। इस दौरान ग्रामीणों को मईया सम्मान योजना, सावित्रीबाई फूले योजना, झारखंड कृषि कर्ज माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री योजना, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, हरा कार्ड योजना व योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ संजय सांडिल्य ने कहा है कि पूर्व में अबुआ आवास के लिए आनलाइन आवेदन दिए हैं, वे पुनः आवेदन नहीं देंगे। शिविर में सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन 340 अबुआ आवास व सबसे कम मात्र एक आवेदन जाति प्रमाण पत्र के लिए आए। मुखिया जीतलाल टुडू ने बजरंग महतो को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर मनोज कोटवार, गौरी शंकर महतो, पूर्व मुखिया अनुज कुमार, कमलेश कुमार महतो, सुधीर दास बाबा, महेश सिंह समेत प्रखंड व अंचल के अधिकारी कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें