कुजू में फाइलेरिया रोग को लेकर रक्त जांच शिविर आयोजित
कुजू पंचायत भवन में फाइलेरिया रोग पर रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 148 लोगों के रक्त के सैंपल लिए गए। शिविर के दौरान मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा फैलने वाली इस लाइलाज बीमारी के बारे में...
कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू पंचायत भवन में फाइलेरिया रोग को लेकर रक्त जांच शिविर सह नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया। इस दौरान 148 लोगों के रक्त का सैंपल लिया गया। शिविर में टेक्नीशियन पंकज कुमार ने बताया कि पंद्रह दिनों बाद संग्रहित रक्त का प्रमाण पत्र सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों के हाथों लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर स्वयंसेवी पिरामल फाउंडेशन के रितेश कुमार ने बताया कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाली फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। इसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है। बताया कि शिविर के माध्यम से 20 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का रक्त परीक्षण किया जा रहा है। शिविर में पंसस सुषमा केसरी, एमटीएस सलमान, एलटी पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू अफताब, रजनीश, एएनएम प्रेमा कुमारी, सुनीता राय समेत काफी संख्या में सहिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।