हमेशा रेलकर्मियों के साथ रहें हैं और साथ रहेंगे: मो ज़्याउद्दीन
बरकाकाना में ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों ने रेलकर्मियों से मुलाकात कर आगामी चुनावों में ईसीआरकेयू के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। मो ज़्याउद्दीन ने कहा कि संगठन ने पिछले दस वर्षों में विकास कार्य...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना स्थित रेलवे के विभिन्न डिपुओं और कार्यालयों में ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने रेलकर्मियों के बीच अपनेजन संपर्क अभियान के तहत मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन कर रहे थे तथा साथ में एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो भी उपस्थित थे। इस अभियान में ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने एईएन कार्यालय, डीटीएम कार्यालय तथा कंट्रोल कार्यालय में स्थित विभिन्न कंट्रोल बोर्ड सहित टीपीसी बोर्ड पर कार्यरत रेलकर्मियों से मुलाकात कर ईसीआरकेयू के पक्ष में अपना मतदान करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि रेलवे बोर्ड ने आगामी 4-5 दिसंबर को रेलवे यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। मौके पर मो ज़्याउद्दीन ने कहा कि बरकाकाना में पिछले दस वर्षों में ईसीआरकेयू ने विकास और सहयोग के विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। रेलकर्मियों से कहा कि ईसीआरकेयू सदा ही रेलकर्मियों के साथ रहा है और आगे भी साथ रहेगा। आज भी किसी को कोई चिकित्सा संबंधी समस्या आती है, तो वो ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों को ही संपर्क करता है। ईसीआरकेयू को फिर से बहुमत से जीत दिलाने से संगठन ही नहीं रेलकर्मी भी मजबूत होंगे। मौके पर शम्भू सरकार, आदित्य कुमार, वीके सहाय, इरफान अंसारी, डीएस पाठक, संजय कुमार, एसके सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेश कुमार, अनिल मेहता, अशोक महतो, मधुसूदन, शीला बाखला, सरयू प्रसाद, रियाज, डीके नायक, सकील अहमद सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।