Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़East Central Railway Union Demands Guaranteed Pension for Employees

यूपीएस लिया है, ओपीएस भी लेकर रहेंगे : मो ज़्याउद्दीन

बरकाकाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गेट मिटींग का आयोजन किया। अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने 2004 के बाद बहाल कर्मचारियों के लिए गारंटीड पेंशन की मांग की। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 15 Oct 2024 05:13 PM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को बरकाकाना स्थित पीडबल्यूआई डिपु पर गेट मिटींग का आयोजन किया गया। अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने रेलकर्मियों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में उनके साथ एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, शाखा सचिव महेन्द्र प्रसाद महतो, वरीय सदस्य सरयू प्रसाद, पीडब्ल्यूआई संजय कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर 01 जनवरी 2004 के बाद बहाल हुए कर्मचारियों के लिए गारंटीड पेंशन की मांग के लिए फेडरेशन ने विभिन्न चरणों में किए गए धरना प्रदर्शन आंदोलन की चर्चा करते हुए मो ज़्याउद्दीन ने बताया कि केन्द्र के मजबूत सरकार से फिलहाल यूपीएस हासिल किया गया है। जिसमें सेवानिवृत्ति पर पेंशन के रूप में एक अच्छी राशि का मिलना सुनिश्चित किया गया है।

अन्य कमियों को भी आगे भविष्य में हम अपने एकजुट आंदोलन से हासिल करके रहेंगे। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने कहा कि ट्रेकमैन्टेनर के लिए एलडीसीई ओपन टू आल की लड़ाई अंतिम चरण में आ गई है। इसपर एक सर्वमान्य फार्मूला का निर्धारण किया जाएगा। जिससे ट्रेकमैन्टेनर को दूसरे विभाग में जाने के रास्ते खुल जाएंगे। फेडरेशन और ईसीआरकेयू ने आठवें वेतन आयोग का गठन करने, बोनस की सिलिंग को वास्तविक वेतन पर निर्धारित करने, ट्रैकमेन्टेनर सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारियों के बेहतर पदोन्नति के प्रावधान उपलब्ध कराने के लिए कैडर पुनर्गठन करवाने सहित कई महत्वपूर्ण मांगों पर संबंधित फोरमों पर मांग उठा रखी है। आने वाले समय में हमें इनके समाधान नजर आने लगेंगे। मौके पर डीके मौईत्रा, डीके नायक, रिशभ, प्रमोद उपाध्याय, संजय कुमार, जशिन्ता, जीतेन्द्र, राकेश रंजन सिंह, बैजनाथ सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें