Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDevotional Kirtan Held at Nag Kanya Temple on Mokshada Ekadashi

कुजू में मोक्षदा एकादशी पर जय श्रीश्याम बलिहारी बाबा का भावपूर्ण कीर्तन आयोजित

कुजू में नाग कन्या मंदिर के सामने अभिषेक अग्रवाल के आवास पर मोक्षदा एकादशी के अवसर पर भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजन और हवन के बाद आरती की गई। श्रद्धालुओं ने श्री श्याम महाप्रभु के भजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 12 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
कुजू में मोक्षदा एकादशी पर जय श्रीश्याम बलिहारी बाबा का भावपूर्ण कीर्तन आयोजित

कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू बस्ती स्थित नाग कन्या मंदिर के सामने अभिषेक अग्रवाल के आवास पर मोक्षदा एकादशी पर जय श्री श्याम बलिहारी बलिहारी बाबा का भावपूर्ण कीर्तन आयोजित किया गया। इस दौरान श्री खाटू वाले श्याम प्रभु का पूजन व हवन के बाद आरती की गई। श्री श्याम परिवार कुजू की ओर से आयोजित भजन कीर्तन में पंडित रवि पांडेय ने यजमान बने गुड्डू केशरी के हाथों विधिवत पूजन संपन्न कराया। बाद में आसपास के उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री श्याम महाप्रभु के कीर्तनों को गाते हुए झूमते दिखे। देर रात तक चले कीर्तन के बाद आरती करने के साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कीर्तन कार्यक्रम में कुणाल केसरी, गुड्डू केसरी, पंकज मोदी, निक्कू, ओम राजा, हिमांशु राजा, शुभम केशरी, प्रिंस, सन्नी, अनुज केशरी, अंकित केशरी, उज्जवल केशरी, अमन केशरी, लल्लू, शंकर केशरी, विजय केशरी, छोटू केशरी समेत अन्य कई गणमान्य लोग शामिल होकर भजन कीर्तन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें