Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDevotees Perform Rituals for Maa Mansa Immerse Idol in Patratu Dam
मां मनसा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
मां मनसा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया। इसके बाद रविवार को श्रद्धालुओं ने मां मनसा की प्रतिमा का विसर्जन पतरातू डैम में किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 Aug 2024 11:35 PM
पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस कन्नौदा गढ़ा में स्थित मां मनसा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद रविवार को श्रद्धालुओं ने मां मनसा की प्रतिमा का विसर्जन पतरातू डैम में किया। राजू पासवान, अमित डे, विकी बोस, सागर गुप्ता, मनोज महादानी, विशाल, गौतम, रवि, शीला, रिंकू, संतोष, रीना, डीपी दे, पूजा, श्वेता, स्नेहा, मंटू, सीमा, मौसमी, रीता, कुसुम, आनंद, सुमित, विनोद, चंदेश्वर, सनोज, पवन, सकलदेव, संजय, विनोद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।