मंदिरों की पवित्रता के लिए सनातन संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग
रामगढ़ में विप्र फाउंडेशन ने तिरूपति प्रसादम् की घटना को साजिश बताते हुए केंद्रीय स्तर पर सनातन संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग की। महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया और...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। तिरूपति प्रसादम् की घटना को गहरी साजिश के तहत सनातनी आस्था पर चोट बताते हुए ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन विप्र फाउंडेशन ने केंद्रीय स्तर पर सनातन संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग की है। संस्था के झारखंड प्रदेश महासचिव, प्रदीप कुमार शर्मा ने सोमवार को एक भेंट में कहा कि इस प्रकार के भीषण कुकर्मों को ऊपरी सतह से रोकने, राजनैतिक बयानबाजी करने की बजाय स्थायी समाधान ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का दृढ़ मत है कि हमारे अधिग्रहित मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएं आस्थावान सनातन धर्मावलम्बियों के माध्यम से ही संचालित हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सनातन संरक्षण बोर्ड बनाकर घोर अधर्म और विनाश से भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सनातनी भावनाओं के संरक्षण की पहल करें। यह भारत और भारतीयों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विषय है। जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। विप्र फाउंडेशन अपनी इस मांग को लेकर देशभर में ज्ञापन भी केंद्र सरकार के नाम सौंपेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।