Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Demand for High-Level Investigation into Fatal Police Vehicle Accident in Gola

गोला में दो युवकों की मौत की जांच कर उचित मुवावजे देने की मांग

गोला के पूर्व विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गोला थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन की चपेट में आकर हुई अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 7 Oct 2024 11:54 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि पूर्व विधायक ममता देवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गोला थाना क्षेत्र के भूभई निवासी अजीत हेंब्रम व सागर हेंब्रम की पीसीआर पुलिस वाहन की चपेट में आकर हुई मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच कर मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा देने की मांग की है। पूर्व विधायक ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री से एसआईटी गठित करने की बात कही। साथ ही मृतक के परिजनों के एक एक सदस्य को नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की। मुख्यमंत्री को सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि इस दुर्घटना के दोषी पुलिस कर्मी व ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। कहा गया है 4 अक्टुबर की देर रात गोला थाना क्षेत्र बंदा के समीप पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर उक्त दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें