Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCultural Fest in Patratoo Hundreds Celebrate Karwa Chauth with Dance and Music

गीत से झूमे सैकड़ों लोग

पतरातू में करवा चौथ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांकुल बरवाटोला में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जहां कलाकारों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 22 Oct 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। खींच देबू फोटो, ऐरे पगली डीपी में लगाबे कलाकार की ओर से प्रस्तुत इस गीत पर सैकड़ों लोग झूम उठे। सांकुल बरवाटोला में सोमवार की देर शाम आयोजित मेला और नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैकड़ों लोग झूम उठे। करवा चौथ पूजा के अवसर पर यहां पर रात भर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के महिला और पुरुष शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में इग्नेश और पूनम खलखो आदि कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में दर्जनों समाजसेवी और गणमान्य लोग पहुंचे। जिन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इसकी अलावा सैकड़ों महिला, पुरुष,बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।

--- समिति की लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया योगदान ---

भरवा टोला में आयोजित मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के लोगों ने भरपूर योगदान दिया। इसमें कमेटी के अध्यक्ष राज कपूर सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद, सचिव रामप्रवेश, उप सचिव वासुदेव राम, कोषाध्यक्ष भीम कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, शिवधन गंझू, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, बिंदेश सिंह, राजन सिंह, भगवान सिंह, सुजीत सिंह, दुर्गा दास, मनजीत सिंह, रघुवीर सिंह, मनीष, सूरज, सौरभ, देवानंद, छोटू आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें