Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCommando Defense Academy Organizes Enthusiastic Race Competition in Gola

गोला में दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन

गोला के तिरला कल्याणपुर में मंगलवार को कमांडो डिफेंस अकादमी ने दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें दर्जनों युवक-युवतियों ने भाग लिया। 10 किलोमीटर बालक वर्ग में छोटेलाल कुमार प्रथम और 5 किलोमीटर बालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 20 Aug 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के तिरला कल्याणपुर स्थित मैदान में मंगलवार को कमांडो डिफेंस अकादमी की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के दर्जनों युवक युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप ने फीता काटकर किया। इस दौरान 10 किलोमीटर बालक वर्ग के दौड़ में छोटेलाल कुमार प्रथम, विकेश कुमार द्वितीय व बालेश्वर बेदिया तृतीय स्थान और 5 किलोमीटर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अकादमी के संचालक समीर अयूबी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कमांडो डिफेंस अकादमी बच्चों प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर ट्रेनर विनोद करमाली, पंकज कुमार साव, सरजू महतो, रोमा निगम व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें