छावनी परिषद ने बिजुलिया तालाब की कराई साफ-सफाई
रामगढ़ में बिजुलिया छठ तालाब की गंदगी पर हिन्दुस्तान अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद छावनी परिषद ने सफाई अभियान चलाया। स्थानीय लोगों ने इसकी प्रशंसा की और बताया कि छठ पूजा के बाद से सफाई नहीं...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में बिजुलिया छठ तालाब में बजबजाती गंदगी को लेकर पिछले दिनों प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद छावनी परिषद हरकत में आई। छावनी परिषद ने बिजुलिया तालाब सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई करवाई। तालाब सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई होने से लोगों में हर्ष है। लोगों ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित समाचार के बाद छावनी परिषद ने तुरंत ही साफ-सफाई करवाई, जो प्रशंसनीय है। इस कड़ी में विकास नगर निवासी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले छठ पूजा के बाद से तालाब सहित आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई नहीं की गई थी। हिन्दुस्तान अखबार में समाचार प्रकाशित होते ही छावनी परिषद ने तुरंत ही साफ-सफाई करवाई। उन्होंने छावनी परिषद से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक महीने के 15-15 दिनों में एक बार तालाब के किनारे सफाई अभियान चलाए। दिनबंधू नगर निवासी डॉ संजय सिंह ने कहा कि बिजुलिया तालाब शहरवासियों के लिए एक धरोधर है। गंदगी के कारण इस धरोधर में ग्रहण लग रहा था। हिन्दुस्तान अखबार ने गंदगी का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके बाद छावनी परिषद ने तुरंत ही तालाब क्षेत्र की साफ-सफाई की। उन्होंने कहा कि तालाब क्षेत्र की साफ-सफाई छावनी परिषद को रूटिंन के तहत करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।