मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू का 31 को जीएम कार्यालय के पास प्रदर्शन
आरपीडब्ल्यूयू की संयुक्त बैठक में लिया गया। यह फैसला ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान सीटू की ओर से लिया गया। सयाल में सीटू की बैठक के दौरान लि
उरीमारी, निज प्रतिनिधि। बरका-सयाल जीएम कार्यालय के समक्ष सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन (सीटू) एरिया कमेटी की ओर से 31 अगस्त को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन की कथित मजदूर विरोधी नीतियों और मांगों को लेकर किया जाएगा। इसका निर्णय गुरुवार को सयाल आंबेडकर भवन में सीटू से संबंधित चारों श्रम संगठनों बीसीकेयू, एनसीओईए, जेसीएमयू, आरपीडब्ल्यूयू की संयुक्त बैठक में लिया गया। यह फैसला ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान सीटू की ओर से लिया गया। मौके पर जिला सचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार मजदूरों को बर्बाद करने पर पड़ी है। हमें इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा। बैठक में एमडीओ मोड और रेवन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत कोयला कंपनियों के हाथों खदानों को बेचने, कोल इंडिया में फिक्स टर्म एम्प्लाइमेंट को बंद करने, श्रम कानून में बदलाव को निरस्त करने, सीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत मजदूरों को हाई पावर कमेटी के निर्णय के तहत वेतन और सुविधा देने, बरका-सयाल क्षेत्र में मजदूरों के पेमेंट में हुए विसंगतियों को अविलंब जांच कर दूर करने, मजदूरों का हेल्थ कार्ड बनाने, बरका-सयाल क्षेत्र में पानी की समस्या को अविलंब दूर करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को एक माह के अंदर बकाया का भुगतान करने, बरका-सयाल प्रक्षेत्र के विस्थापित प्रभावितों को नौकरी व मुआवजा देने, आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय ग्रामीणों को नौकरी देने की मांग प्रबंधन से की गई। इसमें सीटू जिला कमेटी ने बरका-सयाल के कर्मचारी, मजदूर और क्षेत्रवासियों से प्रर्दशन में शामिल होने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव प्रसाद ने की। मौके पर जिला सचिव अर्जून सिंह, संजय शर्मा, संजय वर्मा, जगरनाथ पासवान, सुशील कुमार सिंह, विक्रम सिंह यादव, दशरथ सिंह यादव, रवींद्र पासवान, आजाद भुइयां, सुरेश प्रसाद, बृजनंदन पासवान, उदय मालाकार, किरण सिंह, चरकू गंझू, महेन्द्र बेदिया, गोविंद करमाली के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।