Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCITU Organizes Pit Meeting in Rajrappa Against MDO and Revenue Sharing Policies

सीटू ने पिट मीटिंग कर विरोध जताया

जिसमें मुख्य तौर पर सरकार की गलत नीतियों से मज़दूरों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 22 Aug 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि । सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के रजरप्पा परियोजना और बेस वर्क शॉप मे यूनियन सीटू ने एमडीओ और रेवेन्यू शेयर के खिलाफ में पिट मीटिंग की। इसमें मुख्य तौर पर सरकार की गलत नीतियों से मज़दूरों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया हुआ। मौक़े पर मुख्य रूप से मौजूद सीटू के सुखसागर सिंह ने कहा की एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत कोयला खदानों को देना बंद करना, कोयला खदानों को निजीकरण, श्रम कानूनों में संशोधन करना, मजदूरों का शोषण का हम विरोध करते हैं। हमारी मांगों पर कंपनी विचार नहीं करती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पुरी ज़िंदगी कोयला कंपनी को देते हैं पर सरकार हमें हमारा हक़ नहीं दे रही है। मीटिंग में मुख्य रूप से अर्जुन मण्डल, सुखसागर सिंह, बिनोद कुमार, सहजाद जाफर, टेकलाल कुमार, विजय पोद्दार, मुकेश राम नायक, गोबिंद कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें