सीटू ने पिट मीटिंग कर विरोध जताया
जिसमें मुख्य तौर पर सरकार की गलत नीतियों से मज़दूरों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया हुआ।
रजरप्पा, निज प्रतिनिधि । सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के रजरप्पा परियोजना और बेस वर्क शॉप मे यूनियन सीटू ने एमडीओ और रेवेन्यू शेयर के खिलाफ में पिट मीटिंग की। इसमें मुख्य तौर पर सरकार की गलत नीतियों से मज़दूरों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया हुआ। मौक़े पर मुख्य रूप से मौजूद सीटू के सुखसागर सिंह ने कहा की एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत कोयला खदानों को देना बंद करना, कोयला खदानों को निजीकरण, श्रम कानूनों में संशोधन करना, मजदूरों का शोषण का हम विरोध करते हैं। हमारी मांगों पर कंपनी विचार नहीं करती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पुरी ज़िंदगी कोयला कंपनी को देते हैं पर सरकार हमें हमारा हक़ नहीं दे रही है। मीटिंग में मुख्य रूप से अर्जुन मण्डल, सुखसागर सिंह, बिनोद कुमार, सहजाद जाफर, टेकलाल कुमार, विजय पोद्दार, मुकेश राम नायक, गोबिंद कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।