ध्यानार्थ-- तोपा में आयोजित जागरण में बही भक्ति की बयार
श्री-श्री छठपूजा समिति तोपा के आयोजित जागरण कार्यक्रम में पवन सारेगामा जागरण मंडली के कलाकारों के प्रस्तुत भजनों व झांकी से पूरे रात भक्ति की बयार बहती रही।
कुजू, निज प्रतिनिधि। श्री-श्री छठपूजा समिति तोपा के आयोजित जागरण कार्यक्रम में पवन सारेगामा जागरण मंडली के कलाकारों के प्रस्तुत भजनों व झांकी से पूरे रात भक्ति की बयार बहती रही। सरना मैदान तोपा में आयोजित जागरण कार्यक्रम का सीसीएल कुजू क्षेत्र के जीएम नीरज कुमार सिन्हा ने आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, जीएम ऑपरेशन बीपी सिन्हा, आरा पीओ, डिस्पैच ऑफिसर तोपा नीलेश कुमार, रामभजनलाल महतो, सुरेश्वर तिवारी, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, जयनाथ महतो, धनेश्वर मांझी, राजकुमार दास के साथ मिलकर फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व माता के दरबार में ज्योत जलाया गया। आयोजन समिति ने अतिथियों समेत अन्य आगंतुकों का सम्मान अंगवस्त्र प्रदान कर किया। जीएम कुजू ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना की। कहा तालाब निर्माण में हर संभव सहयोग करेंगे। बाद में पवन सारेगामा के गायक पवन दांगी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम में स्वर लहरी बिखेरा। वहीं गायिका सरिता पांडेय, खुशबू, गायक अनीश सिंह के एक से बढ़कर एक भजनों पर लोग पूरे रात तन्मयता के साथ भजन गंगा में गोते लगाते रहे।
जबकि राजू हलचल की प्रस्तुत झांकी आकर्षण का केंद्र बना। इस कार्य में निदेशक पवन दांगी, ढोलक पर आयुष व दीपक कुमार, पैड पर मीसहोर, कीबोर्ड पर दारा महंत ने भरपूर साथ निभाया। कार्यक्रम में मुखिया गुड़िया देवी, पूर्व मुखिया निर्मल करमाली, समाजसेवी सरिता मंडल, कमेटी के अभिषेक पासवान, निर्मल करमाली, मनोज सिंह, राहुल सिंह, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, पंकज महतो, अभिषेक सिंह, हरेनाथ मिश्रा, गंगाराम समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।