Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCCL Rajrappa Scandal Chip Found in Weighbridge Machine Major Investigation Underway

सीसीएल कांटाघर में चिप लगाकर होती थी कोयले की हेराफेरी

CCL रजरप्पा के कांटाघर की मशीन में चिप मिलने से हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण सामग्री जब्त की। कई सालों से कोयले की हेराफेरी की जा रही थी। मामले की गहन जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 12 Aug 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल रजरप्पा के क़ांटाघर के मशीन में चिप मिलने के बाद हड़कंप मचा है। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब निगरानी विभाग की एक टीम ने क़ांटाघर में रेड किया और चिप समेत कई चीज अपने साथ ले गई। गुप्त सूचना के आधार पर टीम में शामिल अधिकारी रिजेक्ट यार्ड के समीप बने कांटा घर में छापामारी की। जहां से चिप, हार्ड डिस्क, सीसीटीवी फुटेज सहित कई महत्वपूर्ण सामग्री को जब्त कर अपने साथ ले गई। टीम के अधिकारियों ने कांटा घर को बंद रखने का निर्देश दिया। निगरानी विभाग के अधिकारियों के इस कार्रवाई के बाद रजरप्पा क्षेत्र के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में इस बात की चर्चा हो रही है कि कांटा घर में चिप लगा कर कई साल से कोयले की हेराफेरी की जा रही थी। इससे इसको कंट्रोल करने वाले लोग मालामाल हो रहे तो सीसीएल को नुक़सान हो रहा था। कांटा घर के मेनटेनेंस कार्य देख रही वे-राइट कंपनी के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि चिप लगाने की जानकारी मुझे नहीं है। कांटा घर में अन्य चार कंपनी भी देख रेख करती है, जबकि कांटा घर का बंद रहने से क्षेत्र के डीओ धारक, लिफ्टर और मजदूर नुक़सान हो रहा है।

उठ रहे सवाल

कई लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया की कांटाघर व कोयला उठाव में जिस प्रकार की हेराफेरी कई वर्षों से जारी है, उसपर अगर गहनता से जांच हो तो कई अधिकारी की गर्दन फंसेगी। इधर कांटाघर में पिछले कई सालों से पदासीन एक सीसीएलकर्मी पर सबकी निगाहें उठ रही है। प्रबंधन ने कई को इधर उधर किया पर वो व्यक्ति कांटाघर में क्यों पड़ा रहा और कौन अधिकारी इसमें सहयोग किया यह जांच का विषय होगा। इधर इस मसले पर जब जीएम विनोद कुमार के कंपनी के नंबर पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाईल नॉट रिचेबल मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें