तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
बरकाकाना में तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि आदिल हुसैन ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास की सलाह दी। पहले दिन, हजारीबाग क्षेत्र ने टीम चैंपियनशिप में...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार क़ो सामुदायिक भवन नया नगर बरकाकाना में किया गया। जिसमें सीसीएल मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों के पुरुष खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मैनेजर स्पोर्ट्स सीसीएल रांची आदिल हुसैन, विशिष्ट अतिथि एसओ(पी) आलोक मनीष सोय, एएफएम सफीक एस आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत मैच आरंभ कराया। मुख्य अतिथि मैनेजर स्पोर्ट्स आदिल हुसैन ने सभी प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास जारी रखने और खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास निरंतर जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कर्मियों के बहुआयामी विकास के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। मैच में नेशनल रेफरी आलोक सिंह और सतीश चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गंगेश्वर मिश्रा, रणजीत सिंह, संदीप झा, राजेश झा, मनोज बारा, अरुण चौधरी, संतोष यादव, विनोद महतो, सोमवार उरांव आदि ने पूरा सहयोग किया।
मैच दिखा एकजुटता, संघर्ष और जीत के जुनून का जज्बा
टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप, पुरुष एकल सिंगल्स एवं डबल्स, वेटरन सिंगल्स और डबल्स मैच के पहले दिन संघर्ष और जीत का जुनून देखने क़ो मिला। टीम चैंपियनशिप में पहले दिन हजारीबाग क्षेत्र का दबदबा रहा। हजारीबाग क्षेत्र ने केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना क़ो 3-1 से, हजारीबाग क्षेत्र ने अरगड़ा क्षेत्र क़ो 3-2 से और केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना ने रजरप्पा क्षेत्र को 3-0 से पाराजित किया। वहीं सिंगल्स मैच में हेडक्वार्टर के हिमांशु धूमद ने कुज्जू एरिया के तबरेज आलम को 3-0 से और हजारीबाग क्षेत्र के राहुल मधेशिया ने रजरप्पा क्षेत्र के धर्मेंद्र सिंह को 3-0 से परास्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।