Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़CCL Inter-Regional Table Tennis Tournament Concludes Successfully in Barkakana

सीसीएल प्रबंधक खेलकूद के बढ़ावा के लिए कृतसंकल्पित: जीएम वेल्फेयर

बरकाकाना में तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि रेखा पांडेय ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की। आलोक सिंह ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता, जबकि हजारीबाग एरिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 19 Oct 2024 02:00 AM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला नया नगर बरकाकाना स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का विधिवत समापन शुक्रवार क़ो हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीएम वेल्फेयर दरभंगा हाउस रांची रेखा पांडेय, विशिष्ट अतिथि मैनेजर स्पोर्ट्स सीसीएल रांची आदिल हुसैन और जीएम सीआरएस प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे। कोल इंडिया गान के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ किया गया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीएम वेल्फेयर रेखा पांडेय ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ साथ खेलकूद में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। सीसीएल प्रबंधक खेलकूद के बढ़ावा के लिए कृतसंकल्पित है। विशिष्ट अतिथि आदिल हुसैन ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र के कर्मियों में अपार प्रतिभा है। केवल इसे निखारने की जरूरत है। खेलकूद में हार-जीत मायने नहीं रखता। इसलिए वे पूरी लगन से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्रयास करें। इससे पूर्व आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित यूनियन प्रतिनिधियों क़ो बुके भेंट कर अभिवादन किया गया। मौके पर एसओ (पी) आलोक मनीष सोय, एएफएम सफीक एस, चीफ मैनेजर एएस खलको, एससी मंगल, राकेश प्रसाद, शाद मुन्तखब, जयंत विश्वास, कुमार अंकित, यूनियन प्रतिनिधि में हमीद अंसारी, शिव सागर सिंह, राम शबद राम, सुशील कुमार, रामचंद्र प्रजापति आदि मौजूद थे।

टीटी मेंस सिंगल्स के विजेता रहे सीआरएस के आलोक सिंह

टीटी मेंस सिंगल्स के फ़ाइनल में आलोक सिंह सीआरएस बरकाकाना ने हजारीबाग एरिया के निशांत परमार क़ो सीधे सेटो 11-8, 11-7 और 11-4 से हराकर चैंपियन बने। मेंस डबल्स में हजारीबाग एरिया के निशांत परमार और गौतम चुघ विनर रहे। जबकि सीआरएस के आलोक सिंह और हजारीबाग के माया सरकार रनर रहे। टीम चैंपियनशिप में विनर हजारीबाग एरिया के निशांत परमार, गौरव चुघ, माया सरकार, राहुल मधेसिया, देवानंद जबकि रनर सीआरएस बरकाकाना के आलोक सिंह, विनसेंट तिर्की, संजय शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, गंगेश्वर मिश्रा रनर रहे। वेटरन सिंगल्स में विनर सीआरएस बरकाकाना के विनसेंट तिर्की और रनर साबिर हुसैन रजरप्पा रहे। वेटरन डबल्स में विनर राजरप्पा के साबिर हुसैन और एनके राम विनर वहीं सीआरएस बरकाकाना के विनसेंट तिर्की और संजय शर्मा रनर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें