Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़BPCL Launches New Dealership Pump in Purabdiha Enhancing Customer Experience

गोला में बीपीसीएल का नया डीलरशिप पंप का शुभारंभ

गोला मुरी मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मानेक्स पेट्रोलियम का शुभारंभ किया। उद्घाटन में प्रमुख अतिथि प्रवीण कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पंप पर ग्राहकों को सुगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 7 Oct 2024 11:49 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुरी मुख्य मार्ग पर पुरबडीह गांव में विगत दिनों भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड, बीपीसीएल फॉर्च्यून-500 कंपनी ने अपने नए डीलरशिप पंप मानेक्स पेट्रोलियम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खुदरा रांची, यूएस तिग्गा, रुमित पाल्मू लेपचा, नितिन थापलियाल, इंजीनियरिंग टीसी रिटेल, धनंजय मानेक और वीरू मानेक, आनंद मानेक व मानेक ग्रुप के मालिक की उपस्थिति में खुदरा आउटलेट का उद्घाटन किया गया। मालिक धनंजय मानेक ने कहा कि पंप पर ग्राहकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध की गई है। पेट्रोल पंप को ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। आनंद मानेक ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को ईंधन भरने का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियां शुरू की हैं। इनमें से एक एकीकृत डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से सुरक्षित भुगतान शामिल है, जो वितरित ईंधन की बिलिंग सुनिश्चित करता है। गुणवत्ता और मात्रा के उच्चतम मानकों की ईंधन बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों को टैंकरों के माध्यम से वितरित किया जाता है। यह अत्याधुनिक जियो फेंसिंग तकनीक के साथ टैम्पर प्रूफ इलेक्ट्रॉनिक लॉक से सुरक्षित हैं। इस अवसर पर ग्राहकों और स्थानीय लोगों के लिए समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख व्यवसायी के अलावे गणमान्य ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें