Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBilateral Agenda Meeting Held for Coal Workers in Rajrappa Key Issues Addressed

एजेकेएसएस के साथ प्रबंधन की वार्ता

रजरप्पा क्षेत्र में द्विपक्षीय एजेंडा वार्ता के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने सड़क मरम्मती, यात्री शेड, कैंटीन निर्माण और बिजली कटौती जैसी मांगों को पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 30 Aug 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

रजरपा। निज प्रतिनिधि। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ रजरप्पा क्षेत्र की द्विपक्षीय एजेंडा वार्ता शुक्रवार देर शाम को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें मुख्य रूप से रजरप्पा महाप्रबंधक बिनोद कुमार मौजूद थे। इस दौरान रजरप्पा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा और उनसे जुड़े समस्या का निवारण को लेकर चर्चा की गई। मौके पर एजेकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने महाप्रबंधक से चेक पोस्ट नंबर दो से बीडब्ल्यूएस तक सड़क का मरम्मती और यात्री शेड का निर्माण, बीएसडब्ल्यू में कैंटीन का निर्माण, कॉलोनी में बिजली कटौती बंद करने, छोटा डीएवी के समीप शेड निर्माण, अस्पताल में ब्लड कैम्प लगवाने की मांग किया। इसपर जीएम ने कहा कि चेक पोस्ट नंबर दो से बीडब्ल्यूएस तक सड़क का मरम्मती और यात्री शेड का निर्माण जल्द पूरा करने की बात कही। साथ ही सभी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं कुछ मांगों को सीसीएल मुख्यालय के पास प्रपोजल भेजकर उसे भी पूरा करवाने की बात कही। मौके पर सुरेश राम, युगल किशोर, गजेंद्र चौधरी, किशुन लाल साव, रामेश्वर महतो, प्रदीप अग्रवाल, शोभा बड़ाइक, शंकर सिंह, रसिक तांती, प्रमोद तिवारी वहीं प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट पीओ आरके, वाशरी पीओ उमेश कुमार, एसओपी मनोज कुमार, एसओसी बिमल कुमार आजाद, एसओ इएंडएम राकेश कुमार, डॉ बिजय कुमार, सीएसआर अधिकारी आशीष झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें