दुर्गापूजा को लेकर व्हाट्सऐप पर बनेगा ग्रुप
भुरकुंडा और भदानीनगर में दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा के दौरान गड़बड़ी से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को भुरकुंडा और भदानीनगर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने किया। बैठक में इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि पूजा के मद्देनजर दोनों थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल व्यस्त रहने या फिर नेटवर्क की समस्या के कारण यह योजना तय हुई है। वहीं भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने पूजा के दौरान सड़क जाम की समस्या के मद्देनजर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और पार्किंग के साथ वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की बात कही। वहीं भदानीनगर प्रभारी संजय रजक ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और पार्किंग की व्यवस्था पर बल दिया। कहा कि पूजा के दौरान पुलिस नियमित गश्त करेगी। भुरकुंडा की बैठक में प्रभारी निर्भय गुप्ता, एसआई कुणाल कुमार, एसआई अविनाश कुमार, उप प्रमुख बबीता पांडेय, चमनलाल, राजकिशोर पांडेय, मुखिया व्यास पांडेय, जयंत तुरी, डब्लू पांडेय, संजय मिश्रा, सुरेश राजवर, मुकेश रावत, संजय यादव, दीपक सिंह, सुरेंद्र खरवार, सुशील सिंह, प्रदीप मांझी, जोखू राम, उमेश कुमार और भदानीनगर की बैठक में प्रभारी संजय रजक, मुखिया आनंद दुबे, दिलीप दांगी, मुन्ना ओझा, दर्शन गंझू, आजाद अंसारी, नइश आलम, सागर दांगी, जगदीश बेदिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।