Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़All India ST SC BC Employee Coordination Council Holds Conference in Barkakana

कोल इंडिया स्तरीय आल इंडिया एसटी एससी बीसी एंप्लाई कॉर्डिनेशन काउंसिल का महाधिवेशन आयोजित

बरकाकाना में आल इंडिया एसटी एससी बीसी एंप्लाई कॉर्डिनेशन काउंसिल का महाधिवेशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और संगठित रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 30 Sep 2024 02:02 AM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। कोल इंडिया क्षेत्र स्तरीय महाधिवेशन सामुदायिक भवन नया नगर बरकाकाना में रविवार क़ो आल इंडिया एसटी एससी बीसी एंप्लाई कॉर्डिनेशन काउंसिल का महाधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता काउंसिल सीसीएल के अध्यक्ष रामशब्द राम और संचालन काउंसिल कोल इंडिया अध्यक्ष ब्रज किशोर राम ने किया। महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन सह राज्य मंत्री संजय लाल पासवान, अतिथि कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन सह सेवा जागरूकता मंच के अध्यक्ष गोपाल सिंह उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईजी पुलिस शंभू ठाकुर, नेशनल सेक्रेटरी जनरल काउंसिल नन्द किशोर मांडलिक, केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के एसओपी सुनील गौतम सहारे, प्रधानाध्यापक नेतरहाट डॉ प्रसाद पासवान, एग्रीकल्चर के पूर्व निदेशक डॉ सोहन राम, पूर्व डीएसपी गरीबन पासवान, कोल इंडिया संरक्षक गोरेलाल पासवान, केनरा बैंक के महामंत्री उदय कुमार आदि उपस्थित थे। काउंसिल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजय लाल पासवान ने संबोधित करते हुए कहा की संगठित होकर रहने से हर एक समस्या का निराकरण आसानी से हो जाता है। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए नियम संगत मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सीसीएल सचिव मुख्यालय, तेजु रविदास, सीएनएच, बंशी बेदिया, चमन राम, चरितर राम, संजय कुमार, धनेश्वर राम, राज कुमार महतो, कृष्णा सोरेन, रैना मांझी, रमेश भोगता, विजय प्रसाद, रामचंद्र उरांव, दिलीप गंझू, शांता कुमार, मो इस्लाम, कथारा, राजेन्द्र महतो, जयकिशुन पासवान, विजय प्रसाद, आश्वीन गंझू, ओम प्रकाश, गणेश राम, शांता कुमार, राधे श्याम पाल, रामा ठाकुर, मनोज कुर्रे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस एक दिवसीय महाधिवेशन को आयोजित करने में सीआरएस बरकाकाना की टीम राम शब्द राम, संतोष कुमार, रामु राजवार, बिहारी लाल, उमेश पासवान, सुकरा ओरांव, दिव्यारंजन बेहरा, वीरेंद्र कुमार,एवं, गौतम कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें