टेट पास अभ्यर्थी सात को शिक्षमंत्री के आवास का करेंगे घेराव

रामगढ़ जिले के टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक कुजू के मैरेज हॉल में आयोजित हुई। बैठक में आंदोलन जारी रखने और 7 सितंबर को झारखंड के शिक्षामंत्री के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 2 Sep 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

कुजू, निज प्रतिनिधि। सांडी भरेचनगर के मैरेज हॉल परिसर में रविवार को रामगढ़ जिले के टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक आयोजत की गई। इसमें बतौर अतिथि के रूप मे प्रदेश अगुवा सीमांत घोषाल हुए। इसकी अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार कुमार व संचालन रवि हांसदा ने किया। प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में टेट पास सहायक अध्यापकों की जायज मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की गई। वहीं 7 सिंतबर को झारखंड के शिक्षामंत्री के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपराजिता, सुनीता कुमारी, संगीता देवी, अनिता कुमारी, झमन महतो, खेमन महतो, मनीष कुमार, प्रेम महतो, कामेश्वर महतो, सफीक, अलीमुद्दीन अंसारी, जुगेश महतो, अर्जुन प्रसाद, दीपनारायण गुप्ता समेत कई अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें