Hindi Newsझारखंड न्यूज़patient committed suicide by jumping into pond in jharkhand was admitted due to fever

झारखंड में अस्पताल से निकल मरीज ने तालाब में छलांग लगाकर दी जान, बुखार की वजह से था भर्ती

  • नर्सिंग होम में इलाजरत 47 वर्षीय मरीज हरिहर प्रसाद कोइरी उर्फ प्रेम मुरी के कोकोराना गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर कुछ लोग रात में ही जमा हो गए। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, सिल्लीSun, 1 Sep 2024 07:40 AM
share Share
Follow Us on

रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र एक नर्सिंगहोम में भर्ती मरीज ने सड़क के दूसरी ओर स्थित साहेब बांध में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे की है। शनिवार को पुलिस के मौजूदगी में स्थानीय मछुआरों ने ट्यूब और जाल की मदद से साहेब बांध से मरीज का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।

तालाब में छलांग लगाकर दी जान 

नर्सिंग होम में इलाजरत 47 वर्षीय मरीज हरिहर प्रसाद कोइरी उर्फ प्रेम मुरी के कोकोराना गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर कुछ लोग रात में ही जमा हो गए। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। वहीं कुछ स्थानीय लोग मरीज को बचाने के लिए रात के अंधेरे में तालाब में कूद गए, परंतु प्रेम का पता नहीं। प्रेम के परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी अचानक उसने अस्पताल से निकलकर तालाब में छलांग लगा दी। सिल्ली पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है कि अस्पताल से मरीज किस परिस्थिति में निकला और उसे कब भर्ती किया गया था और उसकी छुट्टी हुई थी या नहीं।

अस्पताल ने क्या बताया 

इधर, अस्पताल संचालक डॉ मेजर मदन महतो ने बताया कि अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई थी, निकलने के क्रम में उसने तालाब में छलांग लगाई थी। जबकि परिजन अस्पताल संचालक के इस बयान को गलत बता रहे हैं उनका कहना है इलाज के दौरान वह भर्ती था हमने छुट्टी नहीं कराई थी। पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

विक्षिप्त जैसी हरकत कर रहा था मरीज

मरीज हरिहर प्रसाद कोइरी को गुरुवार की दोपहर में उसके परिवार वाले सर्दी, खांसी और हल्का बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह विक्षिप्त की तरह हरकत कर रहा था जिसका इलाज रांची में कराया जा रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें